Principal at Takshshila

  तक्षशिला परिवार की दिली इच्छाएँ आपके और आपके बच्चे के प्रति




परम प्रिय सम्मानीय पालक महानुभाव एवं प्रिय विद्याथियों तक्षशिला हाईस्कूल में आपके पधारने पर विद्यालय परिवार आपका हार्दिक अभिनंदन करता है।


विद्यालय छात्र/छात्राओं के भविष्य निर्माता एवं उनकी अलौकिक प्रतिभाओं को जागृत करने का केन्द्र होता है। शिक्षा का बीज तो प्रत्येक बच्चे में है इस को पल्लवित प्रफुल्लित करना हमारा परमकर्तव्य है। जिसमें शिक्षा से ज्ञान आता है ज्ञान से विवेक और विवेक से ही आत्मानुशासन बन जाता है जो विद्यार्थियों की उन्नति के मार्ग में सहायक होता है।


हमारे इस तक्षशिला परिवार का लक्ष्य ऐसे बालक बालिकाओं का निर्माण करना है जिनके चेहरे पर तेज, शरीर पर बल, मन में प्रचण्ड मनोरथ शक्ति, बुद्धि में पाण्डित्य जिनके हृदय में डॉ. राधाकृष्णन, मदर टेरेसा, डॉ. अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान प्रतिभाओं की स्मृतियाँ भी झलक उठे।


प्राचीन काल में तक्षशिला महाविद्यालय के महान शिक्षक चाणक्य द्वारा अपने महान शिष्य चन्द्रगुप्त मौर्य को शिक्षा देकर एक महान राष्ट्र का निर्माण कराया था इसी उद्देश्य पर ध्यान केंन्द्रित करते हुए विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा देना जिससे वे अपने परिवार का, समाज का, देश का, एवं स्वयं आश्रित होकर संपर्ण विश्व का निर्माणकर्ता बन सकें।


शिक्षा के हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की होड़ लग चुकी है जिसमें हमारे विद्यालय का यह लक्ष्य है कि बच्चों को ऐसी शिक्षा देकर सुशोभित करें कि प्रत्येक विद्यार्थी स्वालंबन बनाकर, प्रतिस्पर्धाओं के प्रत्येक क्षेत्र में अपने कम बढ़ाकर इस होड़ में सम्मिलित होकर स्वयं का निर्माण कर सकें। चाहे वो कम्प्यूटर का क्षेत्र हो, मेडीकल का क्षेत्र हो, या इन्जीनियरिंग का हो, वे प्रत्येक क्षेत्र में अपनी छाप सकें। कहा है


"जब तक न हो सफल, नींद चैन को त्यागो तुम। संघर्षो का मैदान छोड़, मत भागो तुम ।। कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।"


हम अंत में यही कहना चाहते हैं कि यह विद्यालय आपके बच्चे का तो है ही परंतु न केवल आप अपने बच्चे के पिता है बल्कि समस्त विद्याथियों के संरक्षक भी है इसलिए आप अपने प्रिय बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाकर सुनहरे सुखद समृद्धशाली भविष्य चुनें। विद्यालय के किसी क्षेत्र में कभी को देखकर आप अपने सुझाव विद्यालय के समक्ष रख सकते हैं जिनका विद्यालय तहे दिल से स्वागत करता है।


उन समस्त प्रिय अभिभावकों के हम आभारी है जिन्होंने अपने महकते पुष्पों को इस विद्यालय की फुलवारी में प्रवेश दिलाया है उन सबका विद्यालय परिवार तहे से स्वागत, अभिनंदन करता है धन्यवाद एवं बधाई देता है।


मैं आभारी हूँ इस परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का जिन्होंने अल्प समय में सफल और श्रेष्ठतम परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।


आपका


तक्षशिला परिवार

Post a Comment

0 Comments